Gurugram में 10 illegal call centers पर छापा, 33 लोग हुए Arrest | वनइंडिया हिंदी

2018-01-24 122

The Haryana Police claims to have busted 10 illegal call centers being run in the city by the arrested 30 persons. he Gurgaon Police claims to have busted 10 illegal call centers being run in the city by the arrested 30 persons. A police officer says, “The raids were carried out in 10 call centers after they received inputs from Cyber Cell about the illegal firms.” Watch this video for more details.

गुरुग्राम में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे 10 कॉल सेंटरों पर छापा मारा। आपको बता दें की इन अवैध कॉल सेंटरों में काम करने वाले 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में कंप्यूटर और मोबाइल भी बरामद किए हैं। ये विदेशियों को कॉल कर उन्हें किसी ना किसी प्रकार का लालच देकर उनसे धोखाधड़ी करते थे। इस पर एसीपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में अपराध शाखा, साइबर सेल की टीमों ने रातभर छापेमारी की। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |